‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 मार्च। मारियामारी ब्लॉक नगरी के युवा परंपरागत रूप से जंगल का संरक्षण संवर्धन करते आ रहे हैं।
जंगल मं आग लगने की सूचना पर युवा साथी लोग देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किए।
छत्तरपाट जंगल कक्ष क्रमांक 317 में अज्ञात लोगों ने आग लगाई थी। फायर वाचर द्वारा गांव में सूचना देने के बाद गांव के युवाओं ने तत्काल आग स्थान पर पहुंच कर और फायर वाचर द्वारा आग को बहुत मुश्किल से बुझाने में सफल हुए।
शुक्रवार को पारंपरिक जंगल तेंदू पत्थरी और सरईपानी जंगल कक्ष क्रमांक 337 में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई थी। गांव को सूचना मिलते ही युवा साथी लोग देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किए हैं । होली में भी जंगल को आग से बचाने के लिए दिन रात सुरक्षा करते रहे। ग्राम सभा के माध्यम से लगातार अपने पारंपरिक सीमा के भीतर को आग से बचाने के लिए बिना अर्थव्यवस्था के काम कर रहे हैं।