कांग्रेस से जुड़े व्यापारी नेता नया पैनल उतारने की तैयारी में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। आखिरकार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में नया समीकरण बना है। बताया गया कि जय व्यापार पैनल, और एकता पैनल में समझौता हो गया है। सतीश थौरानी, जय व्यापार पैनल के बैनरतले चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं, अजय भसीन को महामंत्री, और नितेश बरडिय़ा को कोषाध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया गया है।
अजय, निवर्तमान महामंत्री हैं और जय व्यापार पैनल से जुड़े रहे हैं। तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन भरेंगे। एकता पैनल के सह चुनाव संचालक राजेश वासवानी ने बताया कि जिले के पदाधिकारियों का चयन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित कर किया जाएगा।
बताया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के चुनाव मैदान से हटने के बाद परिस्थितियां बदली है। चर्चा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष नंदन जैन की पहल पर दोनों ही पैनल के बीच समझौते का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसमें पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी अपनी भूमिका निभाई है। सुंदरानी एकता पैनल के प्रमुख हैं। वे पारवानी के साथ मिलकर काम करेंगे।
हालांकि पारवानी के फैसले से जय व्यापार पैनल के कई प्रमुख नेता असंतुष्ट हैं। चैम्बर के एक पदाधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि निवर्तमान पदाधिकारियों में से ज्यादातर व्यापारी पैनल के साथ मिलकर चुनाव लडऩे के लिए तैयार नहीं है। ये सभी नई कार्यकारिणी में भी नहीं रहेंगे।
दूसरी तरफ, कांग्रेस के व्यापारी नेताओं की भी चुनाव पर नजरें हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में एक पैनल चुनाव मैदान में उतर सकता है। कांग्रेस के कई नेताओं का पारवानी को समर्थन रहा है, लेकिन अब वो नए पैनल से जुड़ सकते हैं। कुल मिलाकर चुनाव को लेकर अगले दो-तीन दिनों में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।