रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि पेंशनर्स को आज दिनांक तक 3 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने के मामले में निर्णय नहीं लिए जाने और राज्य सरकार की चुप्पी ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की दिवाली फीकी बेरंग कर दी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए डीआर के आदेश तुरंत जारी करने की मांग की है।