‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च । गोबरा नवापारा थाना परिसर में होली और रमजान माह के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहुत की गई।
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ऐसैय्या की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू के अलावा नगर के जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे। बैठक में टीआई जितेन्द्र ऐसैय्या ने होली पर्व को बहुत ही शालीनता से मनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न हो इस बात का सभी को ध्यान रखना है। होली त्यौहार के दिन मुश्लिम भाईयो का रमजान है लिहाजा मस्जिद में रंग गुलाल नहीं लगाएगा।
थाना प्रभारी श्री ऐसैय्या ने होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहाद्र्र वातावरण में मनाने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करते हुए सभी से आग्रह किया कहा कि ऐसे जगह जहां विद्युत तार, ट्रांसफार्मर व पैरावट लगे हो वहां होलिका न जलाएं। बोर्ड परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए डी.जे. एवं लाउडीस्पीकर प्रतिबंधित है इसलिए सीमित रूप से इसका उपयोग करें, पानी का दुरूपयोग अनावश्यक रूप से न करें। किसी भी प्रकार के मुखौटो, चाईनिज व रासायनिक रंगों का उपयोग न हो, शराब पीकर नशे में रहकर गाड़ी न चलाए और न ही हुड़दंग करें। होली पर हर्बल रंगो का उपयोग करें जिसमे किसी को नुकसान न हो।
उन्होंने कहा कि होली के दिन नवापारा शहर एवं थाना क्षेत्र के गांवो में पुलिस की गाडिय़ां पेट्रोलिंग करती रहेगी। हुड़दंग करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे। टीआई ने कहा कि नगर सहित गांव के कुछ जगहों को संवेदनशील मानते हुए पुलिस जवान तैनात रहेंगे। नवापारा के बस स्टैण्ड, मैडम चौक, सदर बाजार, गंज मार्ग, नगर पालिका चौक जैसे अनेक प्वाइंट पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।
बैठक में नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बल्लू सोनी, नपा के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, भाजपा नेता परदेशी राम साहू, नवनिर्वाचित पार्षदगण, मुस्लिम समाज के पदाधिकारी, सहित व्यापारी संघ, सर्राफा संघ, होली सामान विक्रेता, जनप्रतिनिधियों, अन्य सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सभी के द्वारा शांति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।