‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। नहर नाका के पास कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लिखते 3 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51 हजार 740 रुपए नगदी समेत 3 मोबाइल जब्त हुआ। न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों को रिमांड पर भेजा है। यह कार्रवाई साइबर टीम के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस ने किया है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि नहर नाका के पास 3 युवक मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा लिख रहे थे। सूचना पर कोतवाली और साइबर टीम पहुंची। योगेश देवांगन (39) चुरियारा पारा नगरी, रविन्द्र निषाद (39) मराठापारा सिहावा तथा मुकेश जैन (50) वार्ड क्रमांक-13 नगरी को हिरासत में लिया। उसके पास से 51 हजार 740 रुपए नगद व 3 मोबाइल कीमती 15 हजार रुपए, कार क्रमांक सीजी 05 एके-8992 कीमती 3.50 लाख रुपए मिलाकर 4 लाख 16 हजार 740 रुपए का सामान जब्त किया। तीनों सटोरियों पर धारा 06, 11 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई की गई।