‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 मार्च। फागुन महोत्सव के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा खाटू श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई । जिसमें भक्तगण नाचते गाते बाबा के भजनों में जय कारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
खाटू नरेश श्री श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जो थाना चौक,पुराना बाजार ,कारगिल चौक से शंकर नगर होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां पर श्याम भक्तों द्वारा जमकर होली का रंग गुलाल उड़ाया गया।बाबा के भजनों में नाचते गाते और बाबा की के जयकारे लगाने वाले भक्तगणों में राजेंद्र अग्रवाल, शुभाष केला, मोहन अग्रवाल, घनश्याम नवलानी, सतीश पांडे, हर्ष गुप्ता, हिमांशु देवांगन, मनीष,आलोक अग्रवाल ,बलराम साहू, कैलाश अग्रवाल,रोमी, साकेत,मनोज अग्रवाल, आदि श्याम भक्त शामिल थे।