धमतरी

10 बजे तक कार्यालय में अनुपस्थिति पर होगी निलंबन की कार्रवाई
12-Mar-2025 2:36 PM
10 बजे तक कार्यालय में अनुपस्थिति पर होगी निलंबन की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मार्च।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों की पहली साप्ताहिक बैठक ली। उन्होंने अफसरों को चेताया कि आमजनों की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो। समस्या लेकर आने वाले लोगों के साथ उचित और नैतिक व्यवहार करें। किसी भी व्यक्ति की समस्या को बिना किसी कारण के लंबित ना रखें। समस्या का निराकरण न हो, तो संबंधित व्यक्ति को सूचना देने सख्त लहजे में कहा है। खनिज विभाग के कामों की कलेक्टर ने समीक्षा कर मुरूम की अवैध खनन पर कार्रवाई करने कहा।

शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने कड़ा रूख दिखाया है। उन्होंने समय सीमा की पहली साप्ताहिक बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को चेताया कि अपने कार्यालयों और अधीनस्थ कार्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थिति होने कहा। सख्त निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालयों में उपस्थिति कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं आने वाले सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में चेताया कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ शासकीय नियमों के अनुसार निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकेगी।

मंगलवार को हुई बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने परिचय प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों सहित अब तक की उपलब्धियों की जानकारी ली। बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर रीता यादव, इंदिरा देवहारी, रामकुमार कृपाल, निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित सभी राजस्व अनुभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

विभागवार की कामों की समीक्षा
गर्मी को ध्यान में रखकर जिले में पानी की समस्या वाले स्थानों की पहचान करने कहा। पेयजल आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। जल स्रोतों की पहचान कर पानी पहुंचाने वैकल्पिक व्यवस्था की योजना जल्द बनाने को कहा। जिले के रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन और पीएम पोर्टल में दर्ज आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर निराकरण करने चेताया। लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत सभी जनसेवाओं को शासन द्वारा निर्धारित समय में हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले में चल रहे विकास कार्यों, सडक़ निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं आदि के लिए भूमि अधिग्रहित करने के प्रकरणों में वन विभाग द्वारा अनापत्ति लेने की कार्रवाई करने कहा। ऐसे सभी प्रकरणों के लिए कलेक्टर ने डीएफओ से समन्वय कर निराकरण करने चेताया। 

सीएमएचओ को गांववार शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने कहा। अवैध रेत और मुरूम परिवहन तथा खनन पर तेजी से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश खनिज अधिकारी को दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news