रायपुर

अभनपुर- राजिम के बीच ब्रॉडगेज पर ट्रायल रन शुरू, लाइन से दूर रहने निर्देश
14-Feb-2025 7:12 PM
अभनपुर- राजिम के बीच  ब्रॉडगेज पर ट्रायल रन शुरू, लाइन से दूर रहने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर गुरूवार से परीक्षण एवं निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। रेल वाइन की मजबूती जांचने हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल चलाया जाएगा। इसे देखते हुए रायपुर रेल मंडल  आम जनता को आगाह किया  है कि  वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाए। समस्त समपार फाटकों को सुरक्षित रूप से पार करें और केवल ट्रेन के न होने पर ही फाटक पार करें। रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से चलने, बैठने या पार करने से बचें। प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक रूप से टहलने से बचें। पशुओं को रेलवे लाइन के पास चराने से बचें।

रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, ऐसी लापरवाही से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस परीक्षण अवधि में सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नई रेलवे लाइन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news