धमतरी

सामान्य प्रेक्षक ने की मतदान की समीक्षा
14-Feb-2025 3:15 PM
सामान्य प्रेक्षक ने की मतदान की समीक्षा

 धमतरी, 14 फरवरी। जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल 12 फरवरी को धमतरी पहुंची। उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत हुए मतदान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान के दौरान गंभीर शिकायतें मिली, संपूर्ण नगरीय निकाय के औसत मतदान 15 फीसदी व 15 फीसदी से अधिक की बारी-बारी से समीक्षा की। पीठासीन अधिकारी की डायरी, रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, मतदाता रजिस्टर की जांच की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था सहित मतदाता सूची में कमियों की जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह, रामकुमार कृपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर बी एक्का समेत राजनीतिक दल से जुड़े पदाधिकारी एवं प्रत्याशी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news