धमतरी

मतदान लोकतंत्र का आधार, मतदाता आधार स्तंभ-कलेक्टर
25-Jan-2025 4:27 PM
मतदान लोकतंत्र का आधार, मतदाता आधार स्तंभ-कलेक्टर

निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए पुरस्कृत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 25 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान धमतरी में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने नये मतदाताओं का स्वागत किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है और मतदाता आधार स्तंभ। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को हर एक निर्वाचन में बढ़-चढक़र वोट डालने चाहिए। हर एक मतदाता का वोट कीमती है और उसकी अपनी अहमियत है। उन्होंने नए मतदाताओं को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने पर बधाई दी।

कलेक्टर ने कहा कि बिना भेदभाव के मत देने का अधिकार देने वाले भारत देश और उसके संविधान पर हमें गर्व होना चाहिए। कलेक्टर सुश्री गांधी ने आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सहित सभी निर्वाचनों में जिले के मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का शत्-प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम स्थल पर स्थापित सेल्फी जोन में नए मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक सेल्फी भी ली।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे देश में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों को निर्वाचनों में मत देने का अधिकार मिलता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम ने मतदान संबंधी रूपरेखा एवं मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में जिले में पहली बार वोट डालने के लिए नए मतदाताओं कों रंगीन मतदाता फोटो परिचय पत्रों का भी वितरण किया गया। कलेक्टर सुश्री गांधी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को हर एक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के आकाश गिरी गोस्वामी एव ंदल द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 216-जामपानी के बूथ लेबल अधिकारी श्रीमती चित्ररेखा नेताम, विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 159-नवागांव के बूथ लेबल अधिकारी श्री खेमनसिंग कंवर और विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 47 परेवाडीह के बूथ लेबल अधिकारी श्री उमेश कुमार जोशी को प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महाविद्यालय में स्वीप के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यशवंतराव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड के प्रोफेसर और नोडल ऑफिसर (स्वीप) डॉ.यशोदा साहू को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news