धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ केमिस्ट एन्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा जिला अस्पताल धमतरी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर नम्रता गांधी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में जैसे हम पुण्य के अन्य कार्य करते हैं, वैसे ही रक्तदान भी एक पुण्य का काम है।
उन्होंने कहा कि हमें या किसी और को कब, कहां और कैसे रक्त की आवश्यकता पड़ जाती है, इसका किसी को पता नहीं होता। हम जो रक्तदान करते हैं, वह कहीं ना कहीं हमारे या हमारे किसी रिश्तेदार, परिवार अथवा जरूरतमंद के उपयोग में आता है। उन्होंने कहा कि यदि शरीर स्वस्थ है और रक्तदान करने में सक्षम हैं, तो तीन माह में अवश्य रक्तदान करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक, सिविल सर्जन डॉ ए के टोंडर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कंवर सहित जिला अस्पताल का अमला और रक्तदाता उपस्थित रहे।