‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। एक कदम जंगल संरक्षण संवर्धन प्रबंधन की ओर की इस कड़ी में रविवार को ग्राम मारियामारी तह बेलरगांव जिला धमतरी में ग्राम सभा को वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत अधिकार पत्र प्राप्त के पश्चात् ग्राम सभा नियमावली तैयार कर वन, वन्य जीव ,जैव विविधता का संरक्षण संवर्धन प्रबंधन पर निरन्तर कार्य कर रहा है और आज गांव वालों ने अपने पारंपरिक सीमा की सफाई किया गया।
गर्मी के दिनों में आग लगता है तो पारंपरिक सीमा के भीतर नहीं पहुंचेगा और यहां का जो पतझड़ से पत्ता को इक्कठा कर एक गड्ढा बना कर वहां डाल कर खाद बनाया जायेगा।
सीएफआरएमसी के अध्यक्ष रेखलाल मरकाम, सचिव गोरेलाल वट्टी, कोषाध्यक्ष शिशुपाल वट्टी, सदस्य मदन लाल मरकाम, घनश्याम सलाम, लक्ष्मण सिंह मरकाम, प्रताप सिंह मरकाम, ग्राम सभा अध्यक्ष सुखाराम वट्टी, ग्राम पटेल सुबरन मरकाम, ग्रामीण सदस्य हेमलाल वट्टी चमरू राम मरकाम भोज राज रमेश कुमार मरकाम पुनीत चैतराम ओमप्रकाश उपस्थित रहे।