रायपुर, 11 जनवरी। लोधेश्वरधाम के संयोजक व रिएवेरा रिसोर्ट के संचालक लोधी उत्तम वर्मा ने बताया किरामायण धारावाहिक के चर्चित पात्र लक्ष्मण बॉलीवुड एक्टर कुणाल सिंह राजपूत सोमनी राजनांदगांव के समीप रिएवेरा रिसोर्ट के आधुनिक वाटर पार्क का शुभारंभ करने के लिए 15 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे पूर्व वे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित लोधेश्वर धाम जायेंगे। डब्ल्यू डब्ल्यू वाटर पार्क जो कि सोमनी राजनांदगांव (पुलिस स्टेशन केपास) तैयार हो चुका है,उद्घाटन करेंगे।