गुस्साये ग्रामीणों का रोड जाम, आरोपी चालक की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 दिसंबर। आज धमतरी में टैंकर के कुचलने से पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। मौके पर आरक्षक का सिर कुचलाकर हेलमेट सहित रोड में क्षत विक्षत हो गया। वह अपना कार्य कर घर लौट रहा था। टैंकर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। टैंकर को पकडऩे करीब आधे घंटे ग़ुस्साये ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।
दरअसल शनिवार सुबह करीब 10 बजे धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड में पुलिस आरक्षक को नेशनल हाईवे में टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया,जहां पर पुलिस आरक्षक का सिर कुचला गया,और मोटरसाइकिल रोड से कुछ दूर फेंका गया, मौके पर आरक्षक का सिर में लगे हेलमेट क्षत विक्षत हो गया, वहीं ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन को पकडऩे की मांग करते हुए रोड को जाम कर दिया, जैसे तैसे मौके से आरक्षक कुशल मरारी सोरी के शव को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा,और पुलिस टैंकर की तलाश में जुटी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक कुशल मरारी सोरी संबलपुर का रहने वाला है। गांव में सबका चहते लडक़ा रहा है,गांव का होनहार खिलाड़ी भी है,जिसका पुलिस आरक्षक में नौकरी उनके पिता स्व. शहीद नारायण सिंह सोरी के जगह पर लगा था।
संबलपुर में बन रहे जिम को कल रात में देख कर आया था, और आज शनिवार को डिपार्टमेंट के कार्य से धमतरी आया हुआ था, लौटते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
ग्रामीणों ने कहा कि बायपास रोड होते होते हुए भी धमतरी शहर से बड़ी वाहन गुजर रही है, यह शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही है, जिसके कारण संबलपुर निवासी आरक्षक मौत हो गई। ग्रामीणों प्रशासन में मांग किया है कि शहर अंदर धड़ल्ले से चल रहे बड़ी वाहनों पर लगाम कसा जाए। पीडि़त परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात कह रहे हैं।
डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि भखारा थाने में पदस्थ आरक्षक कुशल मुरारी सोरी रुद्री से भखारा की ओर जा रहा था, तभी टैंकर वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है।