धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 दिसंबर। गोण्डवाना समाज कर्मचारी प्रभाग ब्लॉक नगरी के तत्वाधान में उपक्षेत्रीय कर्मचारी प्रभाग दुगली द्वारा मुड़ाक्षेत्र के आश्रित ग्राम बिरनपारा, पंडरीडबरी, कोलियारी, गुहाननाला, महमल्ला, दुगली, कौहाबाहरा, दिनकरपुर, देवगांव, मुनईकेरा, बाँधा में नवोदय एवं एकलव्य आवासीय परिसर परीक्षा की तैयारी हेतु सभी शालाओं में निशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। इसका मकसद ग्रामीण बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना और परीक्षाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है। ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी बाहर आये इस पुनित कार्य के लिए कर्मचारी प्रभाग के अध्यक्ष खम्मन मण्डावी, सचिव दिलीप साक्षी, संरक्षक बुधराम नेता, चिंताराम तुमरेटी, उपाध्यक्ष भुवन सिंग मण्डावी, सहसचिव पवन मण्डावी, बलिहार सोरी, ललेश्वरी सोरी, निर्मला तुमरेटी आदि का विशेष सहयोग रहा।