धमतरी
नपं अध्यक्ष ने सीसी सडक़ के लिए किया भूमि पूजन
03-Dec-2024 2:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 दिसंबर। नगर पंचायत नगरी के मुख्य द्वार से कार्यालय तक पहुंच मार्ग में सीसी सडक़ के कार्य का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला के कर कमलों से किया गया।
पंचायत कार्यकाल का मुख्य द्वार जो निकेश बुक डिपो के सामने से था, जिसे नवीनीकरण के लिए सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है यह सडक़ के बन जाने से लोगो को मुख्य द्वार से नगर पंचायत तक पहुंचने में बहुत ही आसानी होगी लगभग 7 लाख रुपया के लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन के दौरान सभापति भूपेंद्र साहू पार्षद अश्वनी निषाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा युवा मोर्चा से विकास सोनी सौरभ नाग यश संचेती अकाउंटेंट सोनू सैनिक योगेश निषाद भूपेंद्र कौशल ईश्वर दास मानिकपुरी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे