‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। कोलियारी चौक के पास रेत से भरे महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में आग लग गई। भीषण आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली, तो दमकल टीम को बुलाना पड़ा। इसके बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर चाय पीने होटल गए थे। हादसे के बाद जाम की स्थिति बन गई थी।
पुलिस के मुताबिक हादसा 6 नवंबर की रात करीब 8.45 बजे का है। ट्रक एमएच 37 टी 1725 में कोलियारी चौक के पास स्टेट हाईवे पर अचानक आग लग गई। धुआं के साथ आग भभकने लगी। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, फिर दमकल टीम को बुलाया।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में नगरी रोड से रेत भरकर धमतरी की ओर आ रहे थे। होटल के किनारे ट्रक को खड़ी कर चाय पीने चले गए। इसी बीच अचानक गाड़ी के नीचे से इंजन में आग पकड़ ली और भभकने लगी। आग बुझाया गया। तब ट्रैफिक शुरू हुआ।