‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने अधिकारियों की बैठक लेकर कामों की समीक्षा की। उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविर, जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करने कहा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने, समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कामों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण, अपूर्ण टंकियों की स्थिति आदि के बारे में भी जानकारी लेकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। साथ ही नए राशन कार्ड को पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को दिए।
सीईओ ने बैठक में महिला व बाल विकास, उद्यानिकी, मछली पालन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल सहित जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ ने सुनीं समस्या
जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों को सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने सुनीं। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त पत्रों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, योजना के तहत वर्ष 2020-21 की शेष राशि प्रदाय करने, किसान किताब प्रदाय करने, घास भूमि में अतिक्रमण हटाने, नहर छोड़े गए पानी को बंद करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही न करने, दुर्घटना के मद्देनजर पेड़ को कटवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।