धमतरी

लाइन से 13 एएसआई व हवलदार को थानों में किया पदस्थ
05-Nov-2024 3:48 PM
लाइन से 13 एएसआई व हवलदार को थानों में किया पदस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर।
जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने फेरबदल की सूची जारी की है। इसमें 2 एएसआई समेत दर्जनभर प्रधान आरक्षकों को पुलिस लाइन से नई जिम्मेदारी सौंपते हुए विभिन्न थानों में भेजा है। 

जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन से एएसआई भेनूराम वर्मा को यातायात, एएसआई कांतिलाल साहू को बिरेझर चौकी भेजा गया। प्रधान आरक्षक मनोहर लाल साहू को भखारा, भूपेश कुमार सिन्हा को अर्जुनी, जीवन लाल ध्रुव को नगरी, हेमराज ध्रुव को केरेगांव, योगेन्द्र देव आनेश्वरी को नगरी डीआरजी, महेश पटेल को बिरेझर चौकी, महादेव पटेल को नगरी, दौलत राम मरकाम को यातायात, श्रवण कुमार ध्रुव को सिहावा, शांताराम ध्रुव को मगरलोड तथा ठाकुर राम सिन्हा को कुरूद थाना में पदस्थ किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news