धमतरी

हत्या, 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
04-Nov-2024 8:19 PM
हत्या, 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 4 नवंबर। गौरा-गौरी विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हाईवे में पीडी नाला के पास हुई हत्या केस में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों में 2 नाबालिग के अलावा 2 सगे भाई भी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1), 103(1), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नवीन नाग 26 साल सुभाष नगर खम्मन बाड़ी धमतरी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। बताया कि 2 नवंबर को रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालों के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे। पुराना बस स्टैंड तक आए। वहा से सभी लोग पैदल अपने घर जाते समय पीडी नाला के पास पहुंचे थे, उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान व हेमंत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रास्ते में आए। गौरी-गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किए। विवाद करने लगे।

इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हेमंत उर्फ पन्नू सतनामी ने युवराज एवं नीरज नाग के हाथों को पकड़ लिए। हाथ-मुक्के से मारपीट की। नाबालिग को चाकू मारने बोला। नाबालिग का साथ दे रही थी। तब नाबालिग ने अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर प्राणघातक कई बार हत्या करने युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंघा एवं कमर में वार कर चोट पहुंचाए। दोनों बेहोश हो गए, जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए क्रिश्चियन अस्पताल बठेना में उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया। युवराज नाग की मृत्यु हो गई। नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती होकर इलाजरत है।

चाकू तालाब से पुलिस ने बरामद किया

विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन, मौका निरीक्षण व घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्त कर आरोपी नाबालिग से जब्त किया। प्रकरण की अभी तक विवेचना से आरोपी एवं नाबालिगों द्वारा मृतक युवराज नाग की धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर हत्या करना तथा नीरज नाग का हत्या का प्रयास करने का अपराध करना घटित सबूत मिलने से सिटी कोतवाली धमतरी में एफआईआर किया। बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, पन्नू उर्फ हेमंत चेलक धमतरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। नाबालिगों की पृष्ठभूमि निकालकर बाल कल्याण समिति में पेश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news