धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जुलाई। कोलियारी क्षेत्र से दौरा कर वापस घर लौट रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर की कार को सिहावा रोड में हाईवा ने टक्कर मारते बच गया। यह हादसा जालमपुर के पीछे हुआ। जिसमें हाईवा की चपेट में आने से वह बाल-बाल बच गए, जिससे अक्रोशित होकर उन्होंने सिहावा रोड की सभी रेत से भरी वाहनों को रोक दिया।
दोनों तरफ लगभग 2 से 3 किमी की लंबी कतार लग गई है। डेढ़ घंटे बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी आए।
खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह को खूब फटकार लगाई। एसडीएम, डीएसपी बार-बार निशु चंद्राकर को समझाने हरसंभव प्रयास किया। रास्ते से रेत लोडिंग व खाली हाईवा में ज्यादातर वाहनों में नंबर प्लेट नहीं है। अवैध रेत के खेल में या बड़ा मामला हो सकता है। एनजीटी के नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जिपं उपाध्यक्ष रात 1 बजे सडक़ से गाड़ी समेत हटे।
रातभर माफिया खोद रहे महानदी, जिला प्रशासन बेसुध
इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत डिप्टी सीएम अरूण साव, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है इसके बावजूद रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रात में रेत खदानों में मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिले की दर्री, देवपुर, सोनेवारा, दरगहन, लीलर, जंवरगांव, परसुली, अमेठी सहित कुरुद और मगरलोड तहसील की कुछ रेत खदानों में रात के अंधेरे में मशीन लगाकर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है।
मुझे हाईवा सेे रौंदकर मारने की प्लानिंग थी- जिपं उपाध्यक्ष
जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में मुखर होकर रेत के अवैध कारोबार पर आवाज बुलंद कर रहा हूं। इसी आवाज को दबाने 12 जुलाई को रात करीब 9.40 बजे सिहावा रोड में मुझे हाईवा से रौंदकर मारने की साजिश थी।