धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 जुलाई। रायपुर के दाम पर क्षेत्रवासियों को उम्दा क्वॉलिटी की टाइल, मार्बल, ग्रेनाइट एवं सीनेटरी आयटम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुरुद में रुतवा टाइल्स की नई शाखा खोली गई है। जिसका शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने किया।
रथयात्रा के शुभ अवसर पर रविवार को नई मंडी रोड में विधायक अजय चंद्राकर ने रुतवा टाइल्स एवं मार्बल शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री चंद्राकर ने कहा कि इस शोरूम के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को वाजिब दाम पर बेहतर क्वालिटी के गृह सज्जा से संबंधित समाग्री खरीदने को मिलेगी।
उन्होंने संचालकों को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्राहक भगवान का स्वरूप होता है, अत: सेवा भाव की निति अपना संस्थान का विस्तार करें। प्रोपाइटर भानू चंद्राकर, हरीश सिन्हा, विजय पटेल, राकेश पटेल ने बताया कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कुरूद, भखारा, मगरलोड, नगरी, धमतरी के लिए रायपुर रेंज और रायपुर रेट में रूतवा टाईल-मार्बल, ग्रेनाइट एवं जरूरी सीनेटरी घरेलू कंस्ट्रक्शन समान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यहां शोरूम खोला गया है। मुख्य अतिथि के सुझाव पर अमल करते हुए हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, रविकांत चंद्राकर,कमलेश ठोकने, मालकराम साहू, तोमर सोनबेर सहित निर्माण क्षेत्र से जुड़े ठेकेदार कारिगर एवं गणमान्य नागरिक, नगरवासी उपस्थित थे।