धमतरी

समाज में चिंतन, मंथन और गहन अध्ययन से होगा सामाजिक उत्थान-डीपेंद्र
03-Jun-2023 3:43 PM
समाज में चिंतन, मंथन और गहन अध्ययन  से होगा सामाजिक उत्थान-डीपेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 जून। जिला साहू संघ धमतरी द्वारा साहू समाज निवासरत सभी गांवों में सामाजिक नियमावली की जानकारी, समाज के परंपरा, नियम व संस्कारों से अवगत कराने के लिए निरंतर समाज के वक्ताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर समस्त सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में चर्चा की जा रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम तरसींवा ग्रामीण साहू समाज के द्वारा सामाजिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साहू समाज के सभी प्रमुख वक्ताओं के साथ सामाजिक बंधु जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में साहू समाज प्रमुख डीपेंद्र साहू भी उपस्थित रहे। अतिथियों एवं वक्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान ग्रामीण साहू समाज तरसींवा के द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यशाला प्रारंभ होने के पहले डीपेंद्र साहू ने कहा कि सामाजिक विचारों की अभिव्यक्ति की दृष्टिकोण से समाज का विकास तभी संभव होगा जब हम सभी समाज जन एक जगह बैठकर सामाजिक विषयों पर चिंतन, मंथन करते हुए समाज को किस प्रकार से आगे लेकर जाएं इस पर गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है तभी हमारा सामाजिक उत्थान होगा। साहू समाज का सामाजिक कार्यशाला आयोजन सभी समाज के लिए प्रेरणा बन रहा है।

साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि बाह्य आडंबरों व पश्चात सभ्यता का त्यागकर अपने समाज के नियम को अपनाएं। हमारा समाज दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अत्यधिक मजबूत हो रहा है और साहू समाज अन्य समाज के लिए प्रेरणा बन रहा है जो कि सामाजिक कार्यशाला के आयोजनों का परिणाम है।

तहसील साहू समाज के संरक्षक मेवा लाल साहू ने जन्म एवं मृत्यु संस्कार के विषय पर अपनी चर्चा रखी, जिस पर उन्होंने कहा कि छ_ी कार्यक्रम संस्कार अनुसार 6 दिवस में कराएं और मृत्यु संस्कार में निजी परिवार को छोडक़र अन्य रिश्तेदार कफन के स्थान पर आर्थिक सहयोग दुख संतप्त परिवार को करें।

खतौली परीक्षेत्र अध्यक्ष ललित साहू ने सगाई एवं विवाह संस्कार पर विचार प्रकट किए जिस पर उन्होंने कहा कि सगाई कार्यक्रम में निर्धारित संख्या में जाएं, और विवाह संस्कार गोधूलि बेला में ही विवाह संपन्न कराएं।

कुरूद तहसील के उपाध्यक्ष गायत्री साहू ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए समाज मे नारी शक्ति को आगे आकर समाज के विकास में योगदान देने की बात कही। समाजिक कार्यशाला में परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, परिक्षेत्र संरक्षक प्रफुल्ल साहू, ग्रामीण अध्यक्ष चोवा राम साहू, सरपंच दीपेश्वरी साहू, परिक्षेत्र संगठन मंत्री केशव राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण साहू समाज उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news