धमतरी

फरसियां में विदाई समारोह आयोजित
12-Oct-2021 12:27 PM
फरसियां में विदाई समारोह आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 अक्टूबर।
समीपस्थ संकुल केंद्र अमाली-फरसियां में विगत दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कन्हैयालाल नाग उच्च प्रा.शा.बोडरा को सेवाकाल पूर्ण करने पर उसे संकुल केंद्र अमाली-फरसियां के द्वारा संयुक्त रूप से नाग के सम्मान में सभी शिक्षक समुदाय की ओर से एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे विदाई ले रहे भृत्य कन्हैया लाल नाग। अध्यक्षता नीरज सोन व्याख्याता व प्रधान पाठक राधे लाल साहू महेंद्र कुमार बोर्झा, समन्वयक कौशल प्रसाद साहू संकुल केंद्र अमाली व सुरेंद्र कुमार लोन्हारे समन्वयकविशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के तेल चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर चंदन वंदन लगाकर पूजा-अर्चना से किया गया। संबोधन की कड़ी में एमके बोर्झा, आरएल साहू केपी साहू समन्वयक अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सेवाकाल में किए गए योगदान को सविस्तार बताया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

अतिथि को प्रतीक चिह्न शिक्षक समुदाय द्वारा दिया गया। नाग जी ने भी संकुल को एक दीवाल घड़ी भेंट में दिया।
उक्त अवसर पर शेष कुमार सोम, भूपेंद्र देवांगन, पुष्प लता साहू, प्रेम लाल मरकाम, संतोष बांधव, किरण श्रीमाली, चंद्रहास साहू रूपवती पटेल, चुलेश्वरी पायल, उषा साहू भुपेश बनपेला, गौरी साहू सहित संकुल के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तोमल साहू व आभार प्रदर्शन एसके लोन्हारे ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news