छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 18 सितंबर। एनएमडीसी लौह अयस्क किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम में मंगलवार को निर्माण एवं सृजन के देवता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
दंतेवाड़ा के गायत्री शक्तिपीठ के पंडित सहदेव मंडावी एवं कर्मचारी राजेश निषाद के द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। साथ ही दिव्य आहुतियों के साथ हवन संपन्न कराया गया एवं अंत में वैदिक मंत्रो के साथ महाआरती की गई। जिसमें छनन संयंत्र प्रथम के विभागध्यक्ष यांत्रिकी उपमहाप्रबंधक अबिनाश स्वाईन, विघुत विभाग के सहायक महाप्रबंधक भूपेन्द्र कलियारी, संयंत्र के यांत्रिकी सहायक महाप्रबंधक के. नरेश, उप प्रबंधक आज़ाद पटेल, वरिष्ठ प्रबंधक के. समीर सहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी इस पूजा में शामिल हुए।
परियोजना के मुुख्य महाप्रबधक संजीव साही, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बी.के. माधव, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के सचिव एके सिंह, एसकेएमएस अध्यक्ष देवरायलु सहित अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारियों ने छनन संयंत्र प्रथम पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर परियोजना के उत्पादन में नए कीर्तिमान व सभी की खुशहाली की कामना की।
छनन संयंत्र प्रथम के कर्मियों में संतोष रात्रे, पलटूराम, जीशंकर लाल, शिवचंद वर्मा, रविश तिवारी, टी. सुरेन्द्रबाबू, पुरूषोत्तम साहु, हिड़मा कश्यप, मुकेश, पीके मिश्रा, एमएस नेताम, किशनचंद ओगर, पवन डोरा, पुष्करण साहु, अरूण नेताम, श्रीवास, योकेश्वर कुमार, कुलेश कुमार, जयपाल यादव, अशोक कुमार, रवि मजूमदार, जीआर राव, दीपक डे, कुंदन उईके, सुरेश करताम, रवि सोनी, एसएस मिश्रा, रूपधर तांडी, एनके चंदा, अरविंद क्षीरसागर, नरेन्द्र्र साहु, अेाम साहू, लाला लाजपत अग्रवाल, दिलीप कुमार, आरके दास, कैलाश कुमार, जय प्रकाश भास्कर, रमेश साहू, जय प्रकाश सिंह, तरूण सिंहा सहित यांत्रिकी व विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूजा में शामिल हुए।