‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थकों व छग क्रान्तिसेना के सूर्या सिंह चौहान के बीच हुए विवाद व झड़प के बाद जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर क्रान्ति सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कार पर पथराव करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली व कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
घटना के विरोध में सर्व समाज के द्वारा जिला मुख्यालय बंद कर आह्वान किया गया। एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के सूर्या सिंह चौहान व उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग प्रार्थियों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं सूर्या सिंह चौहान की शिकायत पर भी अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इस मामले के आरोपी फरार हैं, जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। घटना को लेकर शहर के लोगों में नराजगी है। मामला गरमाया हुआ है।
जानकारी हो कि बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में 16 सिंतबर को आयोजित लोकर्पण कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा का विरोध करने पहुंचे क्रान्ति सेना के सूर्या सिंह चैहान व पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। घटना के बाद प्रार्थी राजकुमार सेन ने बेरला थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के साथ ग्राम सरदा में कार्यक्रम में जाने के लिए सरदा पहुंचे थे तभी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सूर्या सिंह चौहान, नीलेश साहू, शुभम सोनी, रवि यादव व अन्य साथियों ने एक राय होकर प्रार्थी व अन्य ने रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ, लाठी, डंडा से मारपीट करने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने सूर्या सिंह चौहान व अन्य लोगों के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 126(2), 189, 190, 191, 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत कायम कर विवेचना में लिया।
वहीं इसी घटना को लेकर जिला मुख्यालय में पहुंचे सूर्या सिंह चौहान ने सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया कि ग्राम सरदा में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा व उनके साथियों ने उसकी गाड़ी की चाबी छीनकर उसे व उसके साथियों को हाथ मुक्का व लाठी डंडा से हमला किया। रिपोर्ट पर शून्य में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सिटी कोतवाली में शून्य में प्रकरण दर्ज करने के बाद अग्रिम विवेचना के लिए डायरी बेरला रवाना कर दी गई। इसके बाद सूर्या सिंह व उसके साथियों ने स्थानीय जयस्तंभ चौक के पास एकजुट होकर सडक़ से गुजर रही कार पर पत्थर से हमला किया, जिसके बाद प्रार्थी हर्षित सलूजा ने बेमेतरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी में जा रहा था तो जय स्तभ चौक पर सूर्या चौहान व उसके साथियों ने लोगों को रोककर गाड़ी पर ईंट पत्थर से हमला किया, जिसके बाद सभी ने गाड़ी बैक कर भागकर अपनी जान बचाई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर 191(2), 126(2), 324(4), 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध कराया दर्ज
कांग्रेसियों व सर्व समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इस मामले पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संया में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पहुंचकर कंट्रोल रूम के सामने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, जिसके बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
घटना को लेकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि उन्हें इस तरह की हरकत होने की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी को फोन पर दी थी पर सुरक्षा या अधिक बल तैनात नहीं किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। आने वाले दिनों में कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।
दोनों पक्ष के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है - एसपी
एसपी रामकृष्ण साहू ने मामले में दोनों पक्ष की शिकायत पर दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है। फरार लोगों को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया है। अधिकारी लोगों से संयम रखने की अपील कर रहे हैं।