दुर्ग
गुपचुप नहीं खिलाने पर मारपीट
18-Sep-2024 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 18 सितंबर। गुपचुप खिलाने की बात को लेकर दुकानदार से मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी गुपचुप बेचने का काम करता है। 16 सितंबर की शाम को जैतखंम समोदा के पास गुपचुप बेच रहा था। उसी समय आरोपी जुग्गु निषाद उसके पास आया और उसे 10 रुपए का गुपचुप देने के लिए कहा। 10 रुपए का गुपचुप देने के बाद आरोपी ने बोला और गुपचुप दो। इस पर जब प्रार्थी ने कहा कि10 रुपए के गुपचुप हो गए हैं और नहीं दूंगा। यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे