दुर्ग

गणेशोत्सव पर कार्यक्रम
18-Sep-2024 3:59 PM
गणेशोत्सव पर कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 सितंबर। साजा राउत देवालय गणेशोत्सव समिति सिरसा खुर्द में रंग छत्तीसगढ़ सुरगी राजनांदगांव का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, विशेष अतिथि के रूप में प्रीतपाल बेलचंदन, संतोष निषाद, दिलीप वर्मा, गुलाब साहू, वेद साहू, संजय देशमुख, सागर चौबे, संगम विश्वकर्मा, श्रवण कुंभकार, जीतू साहू, भोला कुंभकार, यशवंत साहू, साजा राउत देवालय गणेशोत्सव समिति के सदस्य भीम साहू, किशोर निषाद, ट्रिवेन निषाद, बिट्टू सार्वे, राजू यादव, रूपेश कुंभकार, टीनू निषाद, अवद पटेल, आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट