दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर। जिला निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ के संयोजन में रविवार को जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन विवेकानंद हाल में किया। निषाद समाज की 3 हजार से अधिक की संख्या में उपस्थित महिलाओं द्वारा हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ तीज मिलन समारोह में कुर्सी, दौड़, फुगड़ी, रंगोली, व्यंजन, तीज क्वीन, समूह नृत्य, नाट्य प्रहसन में प्रतिभागी बनकर अपनी एकता और सांस्कृतिक कला से सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने शानदार आयोजन किए। कार्यक्रम की शुरुआत निषाद समाज के आराध्य देव भगवान राम एवं भक्त गुहा निषाद राज के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर आरती पूजा के साथ हुई।
तीज मिलन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, विशेष अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए तीज मिलन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति के लिए जिला निषाद समाज को प्रशंसा करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद द्वारा जिला निषाद समाज के सभी महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में जोडक़र उनके प्रतिभा को निखारने का एक मंच प्रदान किया है। विशेष अतिथि सुशीला निषाद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व संतोषी निषाद जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने समाज में महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए व्यवसाय करना एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मंजू वोरा ने कहा कि समाज के महिलाओं को व्यवसाय करने से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होती हैं, बल्कि वे समाज में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। कार्यक्रम में श्वेता बाकलीवाल, प्रेमलता निषाद, रागिनी निषाद, रामप्यारी निषाद, जानकी निषाद ने भी समाज के महिलाओं को संबोधित किया। मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोषी निषाद, युवा अध्यक्ष विरेन्द्र निषाद ने आभार प्रदर्शन किया। समाज की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था।