बलौदा बाजार

शिक्षा के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना जरूरी-सांसद
18-Sep-2024 4:02 PM
शिक्षा के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना जरूरी-सांसद

राज्य शालेय खेल स्पर्धा का रंगारंग आगाज

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 सितंबर।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता क़ा शुभारंभ मंगलवार को जांजगीर -चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया। आउटडोर स्टेडियम मैदान बलौदाबाजार में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में खेल ध्वजारोहण, मशाल प्रज्जवलन, मार्चपास्ट एवं  मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को नियमों क़ा निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने खेल प्रतियोगिता उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। उद्घाटन अवसर पर रग्बी एवं कुराश खेल स्पर्धा की शुरुआत की गई जिसमें अतिथियों ने खिलाडिय़ों क़ा उत्साहवर्धन किया।

सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि इस शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस आयोजन से खिलाडिय़ों को  अपनी प्रतिभा क़ा प्रदर्शन करने क़ा अवसर मिलेगा। आज खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ - साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए जिससे उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश क़ी सौगात दी। प्रदेश निर्माण के बाद हमारी सरकार ने लगातार खेल सुविधाओं में विस्तार किया और अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाडियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने क़ा अवसर देता है। खिलाडी उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ अपने जिले, गांव व माता-पिता क़ा नाम रोशन करें। कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि  जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता क़ा बेहतर आयोजन करने क़ा प्रयास किया गया है।  खिलाडिय़ों  सहित कोच एवं अन्य सम्बंधित शिक्षको को भी बेहतर सुविधा प्रदान करने क़ा प्रयास किया जा रहा है फिर भी किसी प्रकार की समस्या हो तो तो जरूर बताएं ताकि जल्द दूर किया जा सके।

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचो संभाग के 840 खिलाड़ी एवं कोच  शामिल हो रहे हैं।चार दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रग्बी बालक एवं बालिका 14 वर्ष, कुराश बालक एवं बालिका 14, 17, 19 वर्ष, फेन्सिग बालक एवं बालिका 14, 17, 19 वर्ष के 144 खिलाड़ी प्रत्येक संभाग से आये हुये हंै। रग्बी की प्रतियोगिताएं इसी आउटडोर स्टेडियम में, कुराश की प्रतियोगिताएं इसी इनडोर स्टेडियम में और फेन्सिग प्रतियोगिताएं नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित की जाएगी। 

उद्घाटन समारोह में जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक,खिलाडी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट