दुर्ग

भंडारा के साथ महोत्सव का समापन
18-Sep-2024 4:00 PM
भंडारा के साथ महोत्सव का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 सितंबर। बाबा रामदेव मंदिर, गंजपारा दुर्ग के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समित्ति द्वारा स्वर्ण जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 4 से 15 सितंबर तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। बाबा रामदेव की संगीतमय सम्पूर्ण कथा का जीवंत झांकी के साथ वृंदावन के कथा वाचक श्याम देव शास्त्री द्वारा वाचन किया गया। स्वर्ण जयंती महोत्सव के समापन के अवसर पर बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसके स्वागत विभिन्न स्थानों में अलग-अलग समाज संघटन समितियों द्वारा किया गया। शोभायात्रा रामदेव मंदिर से गंजपारा, शनिचरी बाजार, गांधी चौक, जैन गली, तमेरपारा, लुचकी तालाब, फरिश्ता काम्प्लेक्स, इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैंड, भाजपा कार्यालय, शनिचरी बाजार, सत्तीचौरा होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा।

शोभायात्रा में गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति, बाल गणेश उत्सव समिति, कसौधन गुप्ता समाज, राम मंदिर समिति, जलाराम मिष्ठान, साई मंदिर समिति कसारडीह, पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा, सत्तीचौरा दुर्गा उत्सव एवं गणेशोत्सव समिति, जन समर्पण सेवा संस्था एवं अन्य सामाजिक धार्मिक संस्था द्वारा शोभायात्रा का स्वागत फूलों की वर्षा करके जल, शर्बत, मिष्ठान, फल फ्रूट्स नमकीन वितरण करके किया गया। महोत्सव के समापन के कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे सवामणी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों धर्मप्रेमियों द्वारा बाबा को सवामणी प्रसाद स्वरूप चढ़ाई गई। प्रात: 10 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें गणेश मिश्रा राजनांदगांव द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। दोपहर 12 बजे बाबा रामदेव की आरती की गई।

तत्पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4 हजार से अधिक धर्मप्रेिमयों ने प्रसादी ली। शोभायात्रा में पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट