दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर। ग्राम किकिरमेटा कुल 8 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 1 पुरुष, उम्र 43 वर्ष को निजी हॉस्पिटल, धमतरी परिवारजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। 13 से 17 सितंबर तक ग्राम किकिरमेटा में कुल 90 व्यक्ति डायरिया से प्रभावित हुए हैं। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है।
मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी रखने निर्देशित किया गया है। काम्बेट टीम द्वारा घरों का भ्रमण, ओ.आर.एस. पैकेट, क्लोरिन टेबलेट, मैट्रोनिडाजोल टेब. सिप्रो टेबलेट, डॉक्सीसाइक्लिन टेबलेट, स्पोरोलेक पावडर शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मुनादी कराने तथा प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण रखने कहा गया है।
विकासखंड पाटन अंतर्गत सेक्टर रानीतराई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई के आश्रित ग्राम किकिरमेटा में 13 सितंबर को उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर डॉ. मनोज दानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग के निर्देशानुसार डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला सर्विलेस अधिकारी, दुर्ग, संदीप ताम्रकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम, दुर्ग के मार्गदर्शन में नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी, पाटन द्वारा ग्राम किकिरमेटा में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर लगाकर प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किये जाने निर्देशित किया गया है। मरीजों को पानी उबालकर पीने एवं आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। मंगलवार को कैलाश नगर भिलाई में स्वाइन फ्लू का एक नया मरीज मिला है। वर्तमान में स्वाइन फ्लू के 4 एक्टिव केस है। वहीं दुर्ग जिले में डेंगू के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 7 मरीज दुर्ग जिले के हैं। ये मरीज हुडको, विद्युत नगर दुर्ग, शारदा पारा भिलाई, सेक्टर 2, गौतम नगर, दक्षिण गंगोत्री में मिले हैं।