धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर। जिले में 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 2 दिवसीय राष्ट्रव्यापी जल जगार महोत्सव के तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर नम्रता गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्र स्तरीय है और पूरे देश से विशिष्ट अतिथि आएंगे। उन्होंने कहा कि तैयारी में कोई कमी ना रहे अधिकारी इस बात का ध्यान रखें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में पूरी साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आने हेतु अलग मार्ग, उनके रुकने हेतु आवास व्यवस्था भी चिन्हांकित करने के निर्देश अधिकारियो क़ो दिए। कलेक्टर ने जल ओलम्पिक कार्यक्रम के समीप सुरक्षा हेतु गार्ड और मेडिकल यूनिट तैनात करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने फ़ूड स्टाल, उद्योग स्टाल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल में वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाया जाए। इन पार्किंग स्थलों में बिजली पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, कार्यपालन अभियंता एचके नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूएल कौशिक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।