दुर्ग

मुक्केबाजी में गांव के बच्चों ने जीते पदक
18-Sep-2024 4:02 PM
मुक्केबाजी में गांव के  बच्चों ने जीते पदक

छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर।
गत दिनों आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहंडोर में अध्ययनरत गांव के खिलाडिय़ों बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य तीनों पदक जीते पदक जीतने वालों में गगनलाल निषाद स्वर्ण, रुद्र कुमार रजत एवं हर्ष मढ़रिया ने कांस्य से पदक हासिल किया। टीम के प्रशिक्षक हिमांशु कुमार व्यायाम शिक्षक एनआईएस बॉक्सिंग है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य के के आडील, प्रभारी प्राचार्य नीलेश्वर साहू, गांव के सरपंच पुरुषोत्तम मढ़रिया, शाला विकास समिति के अध्यक्ष चित्रांगदा मढरिया, व्याख्याता संतोष साहू, दुलार सिंह ठाकुर, गंगा वर्मा, योगिता साहू, मीनाबेलचंदन आदि ने हर्ष व्यक्त हुए उन्हें बधाई दी है। 
 


अन्य पोस्ट