दुर्ग

भारती विवि में विश्वकर्मा जयंती मनी
18-Sep-2024 4:05 PM
भारती विवि में विश्वकर्मा जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर।
भारती विश्वविद्यालय में भागवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंजीनियरिंग के समस्त विभागों के संयुक्त तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती पर हवन, आरती और महाभोग का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग विभागों की विभिन्न मशीनों का पूजन एवं अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर, उप-कुलपति प्रो. आर.एन. सिंह, डायरेक्टर प्रो. डी.सी. परसाई, डीन कृषि डॉ. ए.के दुबे, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, डॉ. मनोज मौर्य-डीन शिक्षा संकाय ने विधि-विधान से पूजा सम्पन्न किया। 

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. स्वाति पाण्डेय, डॉ. प्रतिभा कुरूप, योगेश देशमुख, डॉ. नम्रता गाइन, प्रो. ललित भइया, डॉ. गायत्री गौतम, सपना पाण्डेय, दुर्गा श्रीवास्तव, हेमलता चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट