बेमेतरा
बेमेतरा, 9 जनवरी। जिले में कुल 10 प्रदूषण जांच केन्द्र (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय जिले में बढ़ती वाहनों की संख्या और प्रदूषण नियंत्रण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वर्तमान में जिला बेमेतरा में वाहनों के प्रदूषण जांच हेतु केवल एक ही प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित है, जिससे आम नागरिकों को प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।
मोटरयान अधिनियम, 1988 के अंतर्गत सभी संचालित वाहनों के लिए वैध प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र अनिवार्य है, ऐसे में अतिरिक्त केन्द्रों की स्थापना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवागढ़, बेरला, साजा, नांदघाट, देवकर, थानखम्हरिया, भिंभौरी, दाढ़ी सहित अन्य क्षेत्रांतर्गत नए प्रदूषण जांच केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित हैं। इन क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केन्द्र खुलने से वाहन मालिकों को अब जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
इस संबंध में जिले के समस्त पेट्रोल पम्प संचालक, केरोसिन/कहन विक्रेता, परिवहन सुविधा केन्द्र संचालक एवं वे आम नागरिक जो प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने के इच्छुक हैं, उनसे अपील की गई है कि वे प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने की प्रक्रिया, आवश्यक शर्तों एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी, बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में कार्यालयीन दिवसों एवं समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।
नए प्रदूषण जांच केन्द्रों की स्थापना से न केवल वाहन प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का पालन करना आम नागरिकों के लिए और अधिक सहज हो सकेगा।


