बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रांजल तिवारी ने गाड़ाडीह धान खरीदी केंद्र में गर्मी का अमानक महामाया धान 10 हजार कट्टा शासन द्वारा जब्त किए जाने के मामले में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि धान में भारी मात्रा में बदरा पाया जाना साफ बताता है कि यह व्यापारियों का धान है, जिसे किसानों को ठगकर सोसायटियों में खपाया जा रहा था। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा की सरकार व्यापारियों की सरकार है, और यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।
उन्होंने कहा कि यह किसानों के हक़ पर सीधा डाका है, सोसायटी प्रबंधन की मिलीभगत का परिणाम है। इसलिए युवा कांग्रेस पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रांजल तिवारी ने संबंधित सोसायटी समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वही प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की लीपापोती को बर्दाश्त नहीं करते हुए किसानों के हक़ की लड़ाई को आखऱिी दम तक जारी रखने की बात कही।
किसानों के हित और गुणवत्ता का रखे ध्यान
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों के हित की रक्षा, उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करें और शासन की ओर से निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करें। प्रारंभिक जांच में धान की गुणवत्ता मानक से कम थी, जिससे शासन को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
केंद्रों में सतत निरीक्षण रहेगी जारी
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि पूरे जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में सतत निरीक्षण और क्वालिटी जांच जारी रहेगी। युवा कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि नए और पुराने धान का सही रिकॉर्ड और गुणवत्ता बनाए रखा जा रहा या नहीं। क्योंकि उपार्जन केंद्र में बड़े पैमाने पर पुराना धान खपाने का प्रयास किया जा रहा है, वही नए धान की गुणवत्ता भी अत्यंत खराब पाई जा रही।


