बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अक्टूबर। ग्राम बचेड़ी स्थित शीतला माता मंदिर में चोरी हो गई। सोमवार रात के लगभग 11.30 से 12 बजे के बीच एक चोर ने मंदिर के गर्भ गृह में रखा सोने-चांदी के आभूषण और दान पेटी में जमा नगद रकम चुरा ली।
पूर्व सरपंच मनोहर यादव ने घटना के संदर्भ में बताया कि चोरी की रात वे बचेड़ी मोड़ के पास बरगद के पेड़ के पास एक संदिग्ध युवक को देखे थे। हालांकि, अंधेरे के कारण वे उसका हुलिया पहचान नहीं पाए, लेकिन युवक के पास एक डीलक्स मॉडल की बाइक थी। गांव के पुजारी आत्माराम सिन्हा ने बताया कि शीतला माता की पुरानी और नई मूर्तियों के साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। मंदिर के ताले टूटे हुए थे और दान पेटी भी क्षतिग्रस्त मिली। दान पेटी तीन साल से नहीं खोली गई थी, लेकिन इस बार चोर ने उस पर हाथ साफ किया।
मंदिर के समीपस्थ निवासी अनिरुद्ध सिन्हा ने सुबह 5 बजे मंदिर दर्शन के दौरान ताले टूटे पाए और दान पेटी भी टूटी हुई थी। चोर ने मंदिर से चांदी के सिक्कों का हार, तीन सोने के लॉकेट, और कुछ अन्य आभूषण चुराए। हालांकि, चांदी का छत्र और मुकुट चोर ने नहीं उठाया, जो कि अनुमानित 40 हजार रुपये के आसपास है। पुलिस के अनुसार चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपये के बीच है। दान पेटी में करीब 11 से 12 हजार रुपये की रकम बताई जा रही है। देवकर पुलिस और बेमेतरा साइबर सेल मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि चोर की जल्द गिरतारी संभव है।


