बेमेतरा

तीन किमी की जर्जर सडक़ को ट्रैक्टर मालिकों ने खुद किया दुरुस्त
29-Oct-2025 7:39 PM
तीन किमी की जर्जर सडक़ को ट्रैक्टर मालिकों ने खुद किया दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अक्टूबर।  साजा तहसील के ग्राम बेलतरा से टेढ़ी पहुंच मार्ग में लगभग 3 किलोमीटर सडक़ की जर्जर की हालत को देखते हुए ट्रैक्टर मालिकों ने मिलकर मार्ग को दुरुस्त किया है जिससे आवागमन में सुलभता हो सके। गांव वालों ने बताया कि सडक़ कीचड़ युक्त है। लोगों का सडक़ पर ठीक से चलना मुश्किल हो गया था ।

साइकिल और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अपने जान जोखिम में डालकर कामकाज के कारण आनाजाना करने मजबूर थे। समस्या को देखते हुए किसानों ने खुद के ट्रैक्टरों से आवागमन के लिए सडक़ का सुधार किया है। किसानों का कहना है कि लगातार विधायक एवं मंत्री से मुलाकात कर पहुंच मार्ग की समस्या बताते रहे है। उन्हें समस्याओं की समाधान के लिए आश्वासन मिलता रहा लेकिन आज तक इस सडक़ के सुधार के लिए किसी नेता, विधायक एवं मंत्री द्वारा ध्यान ही नहीं गया।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भी कार्य प्रस्तावित कर दिया गया है लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ है। बेलतरा-टेढ़ी पहुंच मार्ग को सुविधाजनक बनाने में सहयोग करने वाले किसानों में नेतराम साहू, दुधेराम साहू, तेजराम साहू, अशोक साहू, नारद साहू ,रोहित साहू, मोती साहू, सेवक साहू, नौसिद साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और आशा जताई है कि शासन प्रशासन द्वारा जल्द ही कार्य पर ध्यान देकर पहुंच मार्ग को बनवाएंगे।


अन्य पोस्ट