बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अक्टूबर। ग्राम धौराभाटा (धमधा) में आयोजित मड़ई मातर तथा लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का यह आयोजन न केवल मातृशक्ति की आराधना का पर्व है बल्कि यह एक सामाजिक मिलन का भी पर्व है जिसमें हम सभी आपस में मिलजुल कर अपने ग्राम में आपसी भाईचारे के साथ एक होकर दीपावली पर्व मंडई मातर एवं लक्ष्मी पूजन का आयोजन करते हैं। छत्तीसगढ़ की यह संस्कृति ही हमें आपस में बाधे हुए है और हमारे पुरखों की यह अनमोल विरासत को हमें हमेशा इसी तरह सजोकर रखना है। इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्मा पूर्व विधायक प्रतिनिधि बेमेतरा, उषा सोनवानी सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, ओनी महिलांग, मनोज शर्मा, धनराज बंजारे, लक्ष्मी साहू, भागवत साहू, पुनउ साहू, जितेंद्र साहू, दाऊराम यादव, संस्कार शर्मा, खुमान साहू, टीकम साहू सहित युवा महालक्ष्मी समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


