बेमेतरा
नेवनारा में मातर महोत्सव में शामिल हुईं जिपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अक्टूबर। नेवनारा स्थित जय चण्डी मां व्यास ट्रस्ट समिति, चण्डी आश्रम परिसर में मातर महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी थी।
इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा यादव समाज हमारे प्रदेश की संस्कृति और परंपरा का गौरव है। यह समाज मेहनत, निष्ठा और गौ-सेवा के लिए जाना जाता है। मातर महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोकपरंपरा को जीवंत रखते हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं। हमें भी अपनी परंपराओं को सहेजकर नई पीढ़ी तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
समाज के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान किया। भानु प्रताप साहू ने अपने हाथों से बनाए सुंदर चित्र (फोटो फ्रेम) जिपं अध्यक्ष को भेंट किया ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकहरिया, प्रहलाद अग्रवाल अध्यक्ष चण्डी मंदिर, लोकेश साहू सरपंच, नीरा राजकुमार लहरे उपसरपंच, पोषण वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जगन्नाथ तिवारी, मनोज तिवारी, रामावतार साहू कोषाध्यक्ष, भक्तूराम साहू सदस्य, गंगाराम यदु, सालिक राम साहू, डॉ दीपक साहू आदि उपस्थित रहे।


