बेमेतरा

विभागीय गाड़ी से शराब परिवहन का आरोप, हादसे में चालक की मौत
26-Oct-2025 3:18 PM
विभागीय गाड़ी से शराब परिवहन का आरोप, हादसे में चालक की मौत

वाहन मालिक ने आबकारी विभाग पर लगाए आरोप, सडक़ हादसे के बाद खुला मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 26 अक्टूबर। जिले में आबकारी विभाग के एक वाहन से शराब परिवहन का मामला सामने आया है। इस वाहन के सडक़ हादसे में चालक की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। वाहन मालिक रामू चौबे ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने उनके वाहन का उपयोग तय उद्देश्य से हटकर शराब परिवहन में किया।

किराए पर दिया वाहन, इस्तेमाल हुआ शराब ढोने में

वाहन मालिक चौबे ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तत्कालीन आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा को वाहन उनके कार्यालयीन और व्यक्तिगत कार्यों के लिए किराए पर दिया गया था।

मालिक का कहना है कि वाहन (स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 पीई 8843) का शराब ढोने के लिए उपयोग नहीं किया जाना था, लेकिन विभाग ने उसकी अनुमति के बिना इसे शराब परिवहन में लगा दिया।

दुर्घटना के बाद शराब परिवहन का खुलासा

यह मामला उस समय सामने आया, जब बुधवार को वाहन सडक़ हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन से करीब 37 पेटी शराब सडक़ पर बिखर गई, जिससे शराब परिवहन की पुष्टि हुई।

घटना के बाद से जिला आबकारी अधिकारी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दो दिनों तक उनसे संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन न फोन कॉल का जवाब मिला और न ही वे कार्यालय में उपस्थित रहे।

घायल को ग्रामीणों ने बचाया, अधिकारी रहे नदारद

हादसे के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल को वाहन से बाहर निकाला। इससे विभाग की **कार्यशैली और जवाबदेही** पर सवाल उठने लगे हैं।

अवैध शराब पहुंचा रहा विभाग-छाबड़ा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आबकारी विभाग खुद अवैध शराब को गांव-गांव तक पहुंचाने में संलिप्त है। उन्होंने कहा, बेरला में पहले भी 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई थी। यह घटना साबित करती है कि प्रदेशभर में अवैध शराब की आपूर्ति में प्रशासनिक तंत्र की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

 

बिना जानकारी चालक बदला, हादसे में मौत

वाहन मालिक रामू चौबे ने बताया कि वाहन का नियमित चालक नारायण साहू निवासी ग्राम भवरदा था, लेकिन जिस दिन शराब परिवहन किया जा रहा था, उस दिन उसकी जगह रोशन सोनवानी  को चालक बनाया गया, वह भी मालिक की जानकारी के बिना।

इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन टैंकर से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में मौजूद आरक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आबकारी विभाग से जानकारी मांगी -अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि इस घटना को लेकर जिला आबकारी विभाग से जानकारी मांगी जाएगी।

उन्होंने कहा, यह जांच की जाएगी कि वाहन किस उद्देश्य से किराए पर लिया गया था। यदि शर्तों का उल्लंघन हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वाहन मालिक उपभोक्ता फोरम में भी जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट