बेमेतरा

उल्टी-दस्त के तीन मरीज और बढ़े, शिविर लगाकर बांटे क्लोरिन के टेबलेट
19-Oct-2025 3:34 PM
उल्टी-दस्त के तीन मरीज और बढ़े, शिविर लगाकर बांटे क्लोरिन के टेबलेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 अक्टूबर। ग्राम लावातारा में छट्टी पार्टी के बाद बीमार हुए ग्रामीणों की संख्या आज बढ़ी है। शनिवार को 3 साल के बालक एवं 21 साल के युवक को उल्टीदस्त की शिकायत के बाद सुबह सीएससी खंडसरा में भर्ती किया गया है। गांव की स्थिति को देखते हुए शनिवार को 5 मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजा गया है। डॉ.कोहाडे ने बताया कि गांव की सघन जांच की जा रही है। कल्चर टेस्ट कराया जा रहा है जिससे उपचार में मदद मिलेगी।

जानकारी हो कि ग्राम लावातारा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे से उल्टी-दस्त के मरीज खंडसरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे। गांव के 31 लोगों को उल्टी दस्त से पीडि़त होने के बाद उपचार किया गया है। जिसमें से 18 मरीज खंडसरा एवं 9 मरीज जिला अस्पताल एवं अन्य स्थान पर उपचार करा रहे है। जिनको आज दूसरे दिन भी रिलीव नहीं किया गया। शनिवार को 7 साल के डेकेन्द कुमार एवं रमेश साहू 21 साल को उल्टी-दस्त होने पर खंडसरा में भर्ती किया गया है। भोज में शामिल राहुल यादव को भी उपचार के लिए खंडसरा में भर्ती किया गया है। शनिवार तक खंडसरा अस्पातल में भर्ती मरीजों की संख्या बढक़र 21 हो चुकी है।

 

गांव की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम की संया बढ़ाते हुए जांच व उपचार में तेजी लाई गई है। बताया गया कि छटठी की पार्टी में करीब 80 लोगो को नेवता दिया गया था जिसकी सूची जुटाई जा रही। पार्टी में शामिल होने वालों का जांच करने से उपचार में मदद मिलने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है। गांव में लगाए गए शिविर में लोगों को क्लोरिन टेबलेट डालकर पीने का सलाह दी गई है। शनिवार को सीएचएमओ डॉ.अमित रोहलेडक, चिकित्सा अधिकारी डॉ.राज, बीएमओ डॉ.शरद कोहाडे, बीपीएम पंकज आडिल, डॉ.टिकेश्वर एवं अन्य लावातारा पहुंचे थे। आंगनबाडी केन्द्र में शिविर लगाया गया है।


अन्य पोस्ट