बेमेतरा

सांसद खेल महोत्सव, बच्चों सहित ग्रामीणों ने लिया हिस्सा
18-Oct-2025 4:20 PM
सांसद खेल महोत्सव,  बच्चों सहित ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेंडरवानी विकासखण्ड साजा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों सहित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में खेल भावना का विकास करना तथा विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी शांति लदेल, रोजगार सहायक तुलसी साहू, प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा, एवं सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर ग्राम की मितानिन अंबा वर्मा, रोहिणी चौहान, मंजू ढीमर, उर्मिला वर्मा ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच राकेश वर्मा ने की। साथ ही पंचगण में मनमोहन साहू, भागवत साहू, एवं राजकुमारी साहू उपस्थित रहीं। महिला स्व सहायता समूहों से बड़ी संख्या में सदस्याएँ शामिल हुईं, जिनमें यशोदा वर्मा, संगीता साहू, राजकुमारी साहू, सतरूपा साहू, कुमारी साहू, मोंगरा साहू, अंजनी साहू, कांति साहू तथा अनिता साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। ग्रामीण नागरिकों में सालिक साहू, ओंकार वर्मा, विजय साहू, जागेश्वर साहू, विष्णु साहू, दुर्गा यादव, डोमन साहू, इच्छा विश्वकर्मा, पुरन साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दी।

 

बच्चों के बीच विभिन्न पारंपरिक खेल जैसे फुगड़ी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, सुरीली कुर्सी दौड़,  का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ खेलों में भाग लिया ।

प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल से ग्रामीण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार के इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट