बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 सितंबर। बस्तर की बेटी, छत्तीसगढ़ की गौरव रूद्बह्यह्य ह्लद्गद्गठ्ठ द्बठ्ठस्रद्बड्ड 2025 १क्र पंक्ति बेदरकर का रायपुर लेकर जगदलपुर तक भव्य स्वागत हुआ। पंक्ति बेदरकर ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। जगदलपुर विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डेय समेत नगरनिगम के पार्षदों ने पंक्ति का सभागार में आत्मीय स्वागत किया।
ज्ञात हो कि बस्तर जगदलपुर की 9वीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने दिल्ली में प्रायोजित राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता प्राइड ऑफ़ इंडिया मिस टीन इंडिया 2025 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर 28 राज्यों से आये हुए सभी टीन सुंदरीयों को जबरदस्त टककर देते हुए बस्तर की बेटी, छत्तीसगढ़ की शान नन्ही परी पंक्ति बेदरकर ने मिस टीन इंडिया प्रथम विजेता का ताज अपने नाम किया।
दिल्ली में आयोजित 17 से 20 तारीख तक चलने वाले प्रतियोगिता में पंक्ति ने अपनी वाक कुशलता, बुद्धिमता, अटूट आत्मविश्वास, प्राकृतिक सुंदरता व कड़ी मेहनत से दर्शकों एवं निर्णायक दल का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता को जीत कर पंक्ति की वापसी 22 सितम्बर को हुई।
छत्तीसगढ़ की धरा में पहुंचते ही रेलवे स्टेशन से लेकर जगदलपुर मार्गदर्शन में पडऩे वाले सभी शहरों में पंक्ति का भव्य स्वागत किया गया। रायपुर में सन्टेज सोलर द्वारा, कुरुद में सिंधी समाज द्वारा, कांकेर में ग्रीन हाई टेक व चंचल ब्यूटीफुल पार्लर द्वारा, केशकाल सिंगनपुर में रोड में बच्चियों व समस्त जनता द्वारा, केशकाल में गंगा हार्ड वेयर व विजय सोनपिपरे ग्रुप द्वारा,भानपुरी चौक में संजय तिवारी एवं फ्रेंड्स द्वारा, जगदलपुर में ह्लद्धद्ग स्रड्डठ्ठष्द्ग द्धशह्वह्यद्ग के द्वारा,दंतेश्वरी मंदिर चौक में रेनेटस वैलनेस द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पंक्ति व उसके परिवार ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दूसरे दिन 23 सितम्बर को भाजपा के पदाधिकारियों व विधायक किरण देव महापौर संजय पांडे समेत निगम के समस्त पार्षद गण, जगदलपुर के वरिष्ठ, प्रबुद्ध जनों व मातृ शक्तियों ने बस्तर की बेटी का बाहे फैला कर आर्शीवाद प्रदान किया और सभागार में मंच पर बुला कर इस उपलब्धि हेतु बधाई के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
पंक्ति ने विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डेय समेत समस्त निगम पदाधिकारियों, अधिकारीयों को इस आत्मीय सम्मान हेतु हाथ जोडक़र कृतज्ञता से आभार व्यक्त किया है।
जगदलपुर की जोगी बिठाई में पंक्ति बेदरकर ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया। उनका ढोल नगड़े के साथ सरहसार भवन के सामने आतिशबाजी के बीच आरती फूल माला के साथ भव्यता के स्वागत किया गया। साथ ही साथ राज जनरल, मनोज हार्डवेयर व सुन्दर भोजवानी के परिवारों ने पंक्ति बेदरकर प्यार भरा आशीष के साथ स्वागत किया जिसका तहे दिल से पंक्ति बेदरकर व परिवार ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
इस सभी में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु मनीष मूलचंदनी का बड़ा योगदान रहा है पंक्ति व परिवार ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
पंक्ति इस स्वागत से गदगद हो उठी और भावुक होकर बोली -अब उसे बस्तर के तमाम बेटियों को आगे लाने का बीड़ा उठाएगी और उम्मीद करती है कि जिस प्रकार उसे सम्मान व प्यर मिला है सभी बच्चियों को मिलेगा।


