बस्तर
जगदलपुर, 8 जनवरी। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के दो भाई को तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेकाज ले जाया गया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बड़ा बेटा चन्दरू पोयाम और संतु पोयाम दोनों मोटर सायकल से घर बारूपाटा पटेलपारा से रायकोट में धान बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे, जैसे ही जयमन किराना दुकान रायकोट के पास आकर कच्ची रोड के पास खड़े थे, तभी सालेपाल से रायकोट की ओर आ रही चार पहिया वेन (कार) का चालक के द्वारा अपनी वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते सामने से मोटर सायकल को ठोकर मार दी।
इस घटना में चन्दरू पोयाम को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, और संतु पोयाम को सिर, मुंह, हाथ,पैर में गंभीर चोंटे आई। उसे प्राथमिक उपचार तोकापाल में भर्ती कराने के बाद मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है।


