बस्तर

सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत
11-Jan-2026 11:27 PM
सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माड़ेन्दा गांव के पास आज हुए सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस आला अधिकारियों की टीम मौके पर आ पहुँची, जहाँ जवान के शव को पीएम के लिए ले जाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है, 

मामले की जानकारी देते हुए अरनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अरनपुर थाने में पदस्थ भगतराम अटामी अपने निजी कार से अपने घर जाने के नाम पर निकला हुआ था, जैसे ही भगतराम की कार माड़ेन्दा गांव के पास पहुँची की अचानक से भगतराम ने अपने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जहाँ कार सड़क किनारे खेत मे जा पलटी, इस हादसे में भगतराम की मौके पर ही मौत हो गई, वही मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी आ पहुँची, जहाँ भगतराम के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,


अन्य पोस्ट