बस्तर

हिंदी दिवस पर छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा ने बिखेरी छटा
11-Jan-2026 3:20 PM
हिंदी दिवस पर छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा ने बिखेरी छटा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मोरठपाल में शनिवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान, अभिव्यक्ति क्षमता और रचनात्मक सोच को विकसित करना रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर हिंदीमय वातावरण से सराबोर रहा।

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं कविता लेखन जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रंगों, चित्रों और शब्दों के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक उपयोगिता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निबंध और कविताओं में विद्यार्थियों ने हिंदी को जनभाषा के रूप में उसकी भूमिका और दैनिक जीवन में उसके महत्व को रेखांकित किया।

 

इसके साथ ही आयोजित मंचीय कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा काव्य पाठ, कहानी वाचन एवं गीत प्रस्तुति की गई। भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों के दौरान विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और भाषाई दक्षता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शबाना अली के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के ऐतिहासिक महत्व, साहित्यिक समृद्धि और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता से अवगत कराया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता अनूप कुमार कुर्रे द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। उनके प्रभावी संचालन से कार्यक्रम अनुशासित एवं समयबद्ध रूप से संपन्न हुआ। विश्व हिंदी दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।


अन्य पोस्ट