बस्तर
विनायक गोयल ने हितग्राहियों से की आत्मीय भेंट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी। बस्तर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत डेंग छापर भानपुरी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने उपस्थित होकर हितग्राहियों से आत्मीय भेंट की तथा उन्हें चावल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनायक गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्गों के लिए एक मजबूत सहारा है। रजत जयंती चावल उत्सव राज्य की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत हर जरूरतमंद परिवार को सुलभ, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचना ही सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।
विधायक गोयल ने उचित मूल्य दुकान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए वितरण प्रक्रिया की सराहना की और हितग्राहियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ एवं सुझाव भी सुने। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे तथा किसी भी हितग्राही को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हितग्राहियों ने भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चावल वितरण की योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय पर और उचित मात्रा में चावल मिलने से उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
कार्यक्रम के दौरान मण्डल महामंत्री मुन्ना कश्यप, जीवनाथ मौर्य, उप सरपंच बोदा कश्यप, विक्रेता गणपति सोम, लक्ष्मण राणा, मेघोंराम कश्यप, सन्नु कश्यप, हेमचंद्र सोम, पुरन मण्डावी, बोटी मण्डावी, पदम राणा, पंचायत जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


