बस्तर

17 में से 15 टंकियों की सफाई कार्य पूर्ण, 2 में कार्य प्रगति पर
09-Jan-2026 9:48 PM
17 में से 15 टंकियों की सफाई कार्य पूर्ण, 2 में कार्य प्रगति पर

निगम जिम्मेदारी के साथ शहर में पहुंचा रहा है शुद्ध पेयजल- सुरेश गुप्ता

जगदलपुर, 9 जनवरी । नगर निगम के जलापूर्ति विभाग से शहर की जनता को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए शहर में दो फिल्टर प्लांट और 17 टंकी है। एक फिल्टर प्लांट पुरानी और दूसरी फिल्टर प्लांट आधुनिक है। पुराने फिल्टर प्लांट से चार एमएलटी पानी और नए फिल्टर प्लांट से 9 एमएलटी पानी की सप्लाई शहर में की जाती है, लगभग 5.30 एमएलटी पानी की सप्लाई बोर एवं अन्य माध्यम से। इस तरह कुल 17.5 एमएलटी पानी रोजाना शहर की जनता की प्यास बुझाता है।

दोनों फिल्टर प्लांट से 13 एमएलटी पानी की सप्लाई से पूर्व, 24 घंटे में 6 बार पानी का सैंपल लिया जाता है और इसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयोग शाला में जांच कराया जाता है। फिल्टर प्लांट से ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गुजरने के बाद सप्लाई से पूर्व सेंपल पानी का लिया जाता है और इसे टेस्ट किया जाता है। इस तरह से मानक युक्त शुद्ध जल ही निगम द्वारा सप्लाई की जा रही है।

सुरेश गुप्ता जल कार्य सभापति ने बताया कि नगर निगम शहर की जनता को आश्वस्त करना चाहता है कि फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य गर्मी में किया जाता है और यह प्रक्रियाधिन है। इसके साथ ही समय-समय पर फिल्टर प्लांट का सिल्ट नगर निगम के कुशल मजदूरों के द्वारा निकाला जाता है। वर्तमान में भी महापौर संजय पांडे के निर्देश पर जल कार्य विभाग द्वारा शहर के 17 टंकियों की सफाई की निविदा 20.7.2025 को जारी की गई और 20.8.2025 को टंकी सफाई हेतु कार्यांदेश जारी किया गया। इस निविदा के तहत अब तक 15 टंकियों की सफाई हो चुकी है, दो में कार्य प्रगति पर है। यहां यह बताना जरूरी है कि पूर्व में 8/8/2023 को 17 टंकियों की जल क्षमता 182.4 लाख लीटर का सफाई का दर 42 पैसे प्रति लीटर से सफाई में 38,30, 400 रूपये अड़तीस लाख तीस हजार चार सौ रुपए)खर्च किए गए थे। वहीं  20/8/2025 के परिपेक्ष में 182.4 लाख लीटर 17 टंकियों की सफाई का दर 13.5 पैसे प्रति लीटर से 24,62,400 मात्र खर्च होना है। इस तरह से वर्तमान में जो 17 टंकी की सफाई होगी और इस सफाई में जो पारदर्शिपूर्वक निविदा की गई है इससे निगम को पूर्व की निविदा से लगभग 14 लाख रुपए कम खर्च होगा

जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने बताया की निगम के द्वारा टंकियों की सफाई, फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य प्रगति पर है और कभी किसी वार्ड से पानी की किसी प्रकार की शिकायत आने पर उसका त्वरित निराकरण भी किया जाता है।


अन्य पोस्ट